कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक के एक साल तक टलने से 2021 में प्रस्तावित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 2021 की जगह अब 2022 में होगा. ‘विश्व एथलेटिक्स’ ने टोक्यो ओलंपिक की नई तारीख घोषित होने के बाद यह फैसला करते हुए कहा कि अमेरिका के यूजीन में छह से 15 अगस्त 2021 तक प्रस्तावित इस चैम्पियनशिप का आयोजन 2022 में होगा.
World Athletics statement on 2021 dates for the @Tokyo2020 Olympic Games.
Full Statement
www.worldathletics.org
विश्व एथलेटिक्स ने कहा, ‘हम जापान के आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा घोषित ओलंपिक की नई तारीखों का समर्थन करते हैं.’
इसमें कहा गया ‘इससे हमारे एथलीटों को प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में जाने के लिए जरूरी समय मिलेगा.‘ हर किसी को इसे लेकर लचीला होना होगा और हम ओरेगोन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए स्थानीय आयोजकों से चर्चा कर नई तारीख की घोषणा करेंगे.’