भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कोरोना की वजह से अपने पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत दी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एलआईसी ने महत्वपूर्ण फैसला किया है. कंपनी ने उन पॉलिसीधारकों के लिए प्रीमियम भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है, जो वायरस महामारी के चलते प्रीमियम भुगतान करने में असमर्थ हैं.
ऐसे लोगों के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2020 तक कर दी गई है. यानी जिन ग्राहकों को मार्च अंत तक प्रीमियम भरना होता है उन्हें अब 15 दिन की मोहलत मिल गई है.
क्या कहा एलआईसी ने
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 के मद्देनजर देश में पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों के देखते हुए एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान में 15 अप्रैल 2020 तक राहत दी है.' यह फैसला उन सभी ग्राहकों के लिए किया गया है कि जो किसी वजह से प्रीमियम भुगतान में असमर्थ रहे हैं.
We request our policyholders to stay indoors and avoid visiting any office to pay premium. In view of Corona Virus threat, LIC announces relaxation in payment of premium due on in-force policies up to 15th April, 2020. Stay indoors, stay safe. #IndiaFightsCorona #IndiaPaySafe
इसे भी पढ़ें: कोरोना के कहर से लोअर सर्किट के बाद भी बाजार में गिरावट
ग्राहकों से की ये अपील
एलआईसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा है, 'सभी पॉलिसीधारकों से निवेदन है कि वे घर के अंदर ही रहें और प्रीमियम भुगतान के लिए आॅफिस न आएं. कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रीमियम भुगतान की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
सभी पालिसीधारकों से निवेदन है कि कृपया घर के अंदर ही रहें और प्रीमियम भुगतान के लिए आॅफिस न आएं । कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए, एलआइसी की चालू पाॅलिसीयों के प्रीमियम के भुगतान की तारीख 15 अप्रैल 2020 तक बढा दी गई है । घर के भीतर रहें, स्वस्थ रहें।https://licindia.in/Home/Pay-Premium-Online …
बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप
गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है और कारोबार—नौकरी से लेकर आवाजाही तक सब कुछ ठप हो गया है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आए कई कारोबारी, अनिल अग्रवाल देंगे 100 करोड़
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरीजों की संख्या 433 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं. अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं. दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है.
इससे ग्राहकों और जनता को राहत देने के लिए कॉरपोरेट जगत भी आगे आया है. ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम या वेतन के साथ लीव की सुविधा दी है.